आया मौसम सोना खरीदने का
31 Mar 2021
2244
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक तरफ महंगाई से आम आदमी की कमर टूटी जा रही है तो दूसरी तरफ सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर जून सोना वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 44,300 रुपये हो गया है, चांदी 0.8 फीसदी घटकर 62,617 प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सेशन में सोने में 0.5 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 1.7 फीसदी की गिरावट आई थी. वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,683.56 डॉलर प्रति औंस हो गया. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 43490 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह घटकर 42020 रुपये रह गया. मुंबई में यह दर 43630 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 45840 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड के दाम आज 43630 और 43490 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के चालू खाते के घाटे पर सोने का आयात अप्रैल-फरवरी 2020-21 के दौरान 3.3 प्रतिशत गिरकर 26.11 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. अप्रैल-फरवरी 2019-20 में सोने का आयात 27 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा. बहरहाल सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह अनुकूल अवसर है.