कुलभूषण मामले में बॉलीवुड ने क्यूं साधी चुप्पी ?

 22 Apr 2017  1505

पूनम यादव/ in 24 न्यूज़, मुंबई

भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव को पाकिस्‍तान ने रॉ का एजेंट होने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है.... इस मुद्दे पर भारत में कोहराम मचा हुआ है  ...  संसद में इस मामले पर गहरा रोष जाहिर किया गया  ... विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कठोर चेतावनी दी .... करीब सभी अखबारों  में यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया.... पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत में गम और गुस्से का ज्वार फूट पड़ा  ... सड़क से संसद तक एक सुर में कुलभूषण के समर्थन में आवाजें उठने लगी  ... लेकिन बात करें यदि बॉलीवुड की तो बॉलीवुड सितारों ने कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है... चूंकि आर्थिक राजधानी मुंबई की इस मायानगरी में बस्ता है बॉलीवुड इसलिए इस मसले पर बॉलीवुड कलाकारों का क्या कहना हैं ये जानना भी बेहद अहम है ! वैसे यूं कहा जाय कि मुंबईकरों की धड़कन में बसता बॉलीवुड, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी  ... भारतीय सिनेमा, जिसने जासूसी को लेकर, देशभक्ति को लेकर शहादत को लेकर एक के बाद एक कई फिल्मे दी हैं बात चाहे सलमान खान की फिल्म "एक था टाइगर'' की हो  ...  जॉन अब्रहाम की फिल्म मद्रास कैफ़े हो , या फिर साल 1956 में बनी बॉलीवुड अभिनेता देवानंद की सीआईडी की हो इन सभी फिल्मों ने बॉलीवुड सितारों की न सिर्फ किस्मत बदली बल्कि उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया  ... फिल्मों में देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले, भ्रष्टाचार समूल उखाड़ फेंकने का दम भरने वाले और दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले किरदार को अदा करने वाले रील लाइफ के ये हीरो क्या वाकई रियल लाइफ के भी हीरो हैं  ...  क्या वाकई भारतीय सिनेमा के सितारों के प्रति हमारे दिल में जो इज्जत है प्यार है अदब है उसके लायक हैं ये फ़िल्मी सितारे  ...

आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ...  तो हम आपको बताते हैं कि हम आज ऐसा क्यों कह रहे हैं दरअसल, जब पाकिस्‍तान ने कुलभूषण जाधव को भारतीय जासूस बताकर उन्हें फांसी की सजा सुनाई तो हमने इस मसले समाज के सभी वर्गों की प्रतिक्रियाएं ली जिसमे सभी ने पाकिस्तान के प्रति अपने गुस्से और अपनी वेदना का इजहार किया लेकिन जब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से पूछा कि कुलभूषण जाधव मामले में वे क्या सोचते हैं तो उन्होंने जिस अंदाज में प्रतिउत्तर दिया उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता  ... जी हां सुशांत सिंह राजपूत ने तो पहले वही घिसा-पिटा राग अलापा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन बात यही नहीं थमी, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने आंखों के एक्सप्रेशन और भाव भंगिमा से ये दिखाना चाहा कि उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ता कि देश में क्या चल रहा है। ..यहां पर भी बात टल सकती थी लेकिन उनका ईगो उनके बस में नहीं था, उल्टा उन्होंने सीधे उक्त पत्रकार से ही अभद्र भाषा में सवाल करते हुए ये पूछ लिया कि आपको देश दुनिया के बारे में क्या पता है....
[caption id="attachment_1423" align="alignnone" width="258"] Sushant Singh Rajput[/caption]
वाह सुशांत वाह  ... वैसे आपसे ये उम्मीद नहीं थी  ... एक पत्रकार से आपने सही सवाल किया कि उसे देश के बारे में क्या पता  ... जाहिर है यदि देश के बारे में पता नहीं होता तो शायद आपसे ये सवाल नहीं करता जो कि आज इस देश की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है  ... वैसे सुशांत के इस एरोगेंट जवाब से तो ये साफ़ पता चलता है कि उनके सिर से माही यानि महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म का हैंग ओवर अभी तक नहीं उतरा  ... वैसे सुशांत ने साबित कर दिया कि वे कितने बड़े देशभक्त हैं  ... ये तो थे नए नवेले सुशांत लेकिन बात केवल इन्हीं तक नहीं सिमित है। अब बात करते हैं उनकी जिनका नाम  बुद्धजीवियों की श्रेणी में गिना जाता है  .. जिनकी फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर तक का अवॉर्ड हासिल किया है , जो अपनी हाज़िरजवाबी से लोगो का मुहं बंद कर देते हैं ! जी हां, हम बात कर रहे हैं महेश भट्ट की ... जिनसे कुलभूषण जाधव मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गयी तो अपनी टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं कि इस गंभीर मुद्दे से वो कैसे पल्ला झाड़ गए और ये कहने लगे कि "देखो भइया मैं तो यहाँ अपनी फिल्म बेगम जान का जश्न मनाने आया हूँ.. कुलभूषण के बारे में कोई बात नहीं करनी"
[caption id="attachment_1424" align="alignnone" width="284"] Mahesh Bhatt[/caption]
महेश भट्ट साहब बिलकुल जश्न मनाइये आपको जश्न मानाने से कौन रोक रहा लेकिन भारत का एक सपूत नाहक पाकिस्तान में फांसी पर चढ़ाया जा रहा है कम से कम उसके प्रति तो आप अपना कर्तव्य निभाइये क्योंकि आप जैसे व्यक्ति विशेष का बयान भारतीयों के लिए बहुत मायने रखता है  ... अपने दर्शकों को एक बार हम फिर सुनाते हैं कि कुलभूषण जाधव के बारे में महेश भट्ट साहब क्या सोच रखते हैं  ...
इतना ही नहीं, बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली और लोगो के दिलों में राज करने वाली फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन, जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड का खिताब भी हासिल किया है  ... उन्होंने दो टूक कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं
[caption id="attachment_1425" align="alignnone" width="201"] Vidya Balan[/caption]
कुलभूषण जाधव मामले में बॉलीवुड के सितारों के चुप्पी की फेहरिस्त लम्बी है.... 80s के दशक के  एंग्री यंग मैन, यानि की अनिल कपूर जिन्होंने मिस्टर इंडिया से लेकर पुकार तक अपनी तमाम फिल्मों में देश में एक मुकाम बनाया  ... आज उनकी अभिनीत फिल्म नायक को देख लोग इसकी तुलना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से करने लगे हैं लेकिन इन जनाब ने कुलभूषण यादव के मुद्दे पर सीधे-सीधे कह दिया कि ये सवाल मत पूछो  ...  ने कहा  "अरे यार आइफा अवॉर्ड के लिए बुला कर तुम लोग ये सवाल मत पूछो "
[caption id="attachment_1426" align="alignnone" width="300"] Anil Kapoor[/caption]
बिलकुल ये आइफा अवार्ड है अनिल साहब  ... लेकिन जितना जरुरी आपका आइफा अवार्ड है उससे ज्यादा जरुरी कुलभूषण जाधव को बचाना है जिसे धोखे से पाकिस्तान ने अपहरण कर उसे अपनी जेल में कैद कर रखा है  ... बहरहाल अपने दर्शकों को एक बार हम फिर सुनाते हैं कि अनिल कपूर ने आइफा अवार्ड के मौके पर जब अनिल कपूर से कुलभूषण मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रया जाननी चाही तो उन्हें इसका जवाब क्या दिया  ...
मतलब साफ़ हैं इन सारे कोल्ड स्टार्स को अपने देश में क्या चला रहा है उससे कोई मतलब नहीं इन्हे तो मतलब है बस अपने पहनावे अपने रहन-सहन और अपनी कॉकटेल पार्टियों से  ... इसी कड़ी में कई और लोगो के नाम भी है  ... परिणीति चोपड़ा से लेकर रणबीर कपूर तक सभी सितारों ने लगभग यही जबाब दिया जो इनकी नकारात्मक सोच वाली मानसिकता को दर्शाता है परिणीति ने तो यहां तक कह दिया कि, हम स्टार्स है इसका ये मतलब नहीं की आप के सभी सवालों का जवाब दे  ... वैसे उनकी हां में हां मिलाने के लिए रणबीर कपूर भी मौजूद थे जो कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर सीधे कन्नी काट गए  ...
[caption id="attachment_1427" align="alignnone" width="300"] Parineeti chopra and Ranbir kapoor[/caption]
एक बार फिर सुनिए परिणीति और रणवीर सिंह को जो पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बारे में अपनी क्या सोच रखते हैं  ... हालांकि कुछ सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने कुलभूषण जाधव मसले पर बेबाकी से अपनी राय रखी.... इनमे से ऋचा चड्ढा और दिव्या कुमार खोसला जैसे कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों ने खुल कर अपना व्यू रखा
[caption id="attachment_1428" align="alignnone" width="194"] Richa chadda[/caption]
कुलभूषण जाधव मुद्दे पर बॉलीवुड के महज़ कुछ ही सितारें ऐसे हैं जिन्होंने इस मसले पर अपनी राय बेबाक तरीके से रखी , वरना तो सभी सितारों के जुबां पर मानो ताले जड़े हुए हैं  ... आपको बता दें कि ये वही बॉलीवुड है जिसने पाकिस्तानी कलकारों की कला को बहुत ज्यादा अहमियत दी और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के तनाव को कला के माध्यम से कम करने की भरपूर कोशिश की है लेकिन आज जब उनके देश का एक बाशिंदा पराये मुल्क में ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है तो इस पर बॉलीवुड क्यों चुप है  ... जो बॉलीवुड सरबजीत पर फिल्म बनाता है वही बॉलीवुड आज कुलभूषण मुद्दे पर चुप क्यों है ?  सरबजीत की जिस तरह से पाकिस्तान की जेल में मौत बॉलीवुड में फिल्म बनायी गयी उसी तरह से आज बॉलीवुड क्या कुलभूषण की मौत का इंतज़ार कर रहा है ताकि उसके मरने के बाद उस पर फिल्म तैयार कर मोटी कमाई की जा सके  ... बहरहाल कारण जो भी हो वैसे मायानगरी के बारे में जो कहा जाता है वो कही न कहीं से सच प्रतीत हो रहा है कि बॉलीवुड हांथी की तरह खाने के दांत खाने अलग होते हैं और दिखाने के अलग वैसे ये फैसला अब आप ही करना है कि हमारे देश का सच्चा हीरो बॉलीवुड के सितारें हैं या कुलभूषण जाधव जैसे सेना के जवान ?