अब पुड्डुचेरी में शराब पर कोरोना टैक्स नहीं

 08 Apr 2021  836

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच शराब पीने वालो को राहत की खबर मिली है। केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के आबकारी विभाग ने गुरुवार से शराब पर लगाए गए कोविड टैक्स को हटा लिया।आबकारी उपायुक्त टी सुधाकर ने एक अधिसूचना जारी करते हुए आज कहा कि उपराज्यपाल टी सौंदरराजन ने इस आदेश की अनुमति दी है। इसके बाद कोविड महामारी के प्रकोप से पहले की दर पर ही शराब बेची जाएगी। बता दें कि पुड्डुचेरी में कोविड प्रकोप के बाद मार्च 2020 में लॉकडाउन लगाया गया था और सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया था। केंद्र शासित प्रदेश में शराब पर कोविड टैक्स को बीते 10 महीनों के दौरान तीन बार बढ़ाया गया था। मगर अब शराब पीनेवाले इस लाभ का फायदा उठा सकेंगे।