आज और सस्ता सोना हुआ
12 Apr 2021
649
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के हाहाकार के बीच सोना सस्ता होता जा रहा है. आज भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. साल 2020 के अगस्त में सोना 56000 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जो अब तक दस हज़ार सस्ता हो चुका है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.03 फीसदी फिसलकर 46,580 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 0.15 फीसदी गिरकर 66,884 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सेशन में सोना 0.5 फीसदी गिरा था.वैश्विक बाजारों में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,737.07 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 25.20 डॉलर हो गई, जबकि प्लैटिनम 1,197 डॉलर पर रहा. नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 45,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह बढ़कर 8,750 रुपये हो गई. मुंबई में यह दर 44,710 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 47,730 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ और पटना में आज 22 कैरेट गोल्ड के दाम 45170 और 44570 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पिछले कारोबार में कीमती धातु 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सोने में तेजी की वजह से चांदी भी 682 रुपये उछलकर पिछले कारोबार में 64,786 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 65,468 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों के दौरान सोने के आयात में गिरावट ने देश के व्यापार घाटे को 84.62 बिलियन अमरीकी डॉलर तक सीमित करने में मदद की है, जबकि एक साल पहले यह 151.37 बिलियन अमरीकी डॉलर था. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है. कोरोना काल में सोना के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी में थोड़ी कमी आई है.