शेयर बाज़ार में आई भारी गिरावट
12 Apr 2021
679
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बढ़ते कोरोना संकट के बीच आज कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1397 अंक यानी 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 48,193.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी इंडेक्स 423.65 अंक यानी 2.86 फीसदी टूटकर 14,411.20 के लेवल पर है। वैक्सीनेशन में तेजी और इकोनॉमी में रिकवरी से अमेरिकी बाजारों का जोश देखने को मिला है। शुक्रवार को डीओडब्ल्यू और एस एंड पी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। वहीं, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,14,744.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस रहीं। इनके अतिरिक्त हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल में अब तक भारतीय बाजारों से 929 करोड़ रुपये निकाले हैं।कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच आर्थिक पुनरुद्धार प्रभावित होने की आशंका के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से निकासी कर रहे हैं। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 17,304 करोड़ रुपये, फरवरी में 23,663 करोड़ रुपये और जनवरी में 14,649 करोड़ रुपये डाले थे। इस महीने में दक्षिण कोरिया और ताइवान को एफपीआई का निवेश मिला है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति लगातार खौफ पैदा कर रही है।