चार करोड़ आठ लाख नोटबंदी वाले नोट बरामद

 13 Apr 2021  760

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नोटबंदी के चार साल बाद पुलिस ने सोमवार को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कलयारकोइल क्षेत्र से नोटबंदी के दौरान बाहर किए गए नोटों में 4.8 करोड़ जब्त किए. पुलिस के अनुसार फिजियोथेरेपिस्ट अरुल चिनप्पन के घर से कथित तौर पर चलन से बाहर किए गए करेंसी नोटों को जब्त किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की. उन्होंने कहा कि जब्त किए गए नोट 1000 रुपये के थे. आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि उसने ये नोट एस वरलक्ष्मी से प्राप्त किये थे, जो चेनगलपट्टू में एक ओल्ड ऐज होम चलाते थे. दोनों को हिरासत में लिया गया है. वरलक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये नोट लोगों और एनजीओ से एक बिल्डिंग का निर्माण करने के लिए मिले थे. उसने पुलिस को बताया कि अरुल ने कहा था कि इन नोटों को बदलने में उसकी मदद करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने 2016-17 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि नोटबंदी के बाद चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में से लगभग 99 फीसदी बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं. चलन से बाहर किए गए नोटों में 15.44 लाख करोड़ में से 15.28 लाख करोड़ वापस आए थे जो कुल अनुमानित आंकड़े का लगभग 99 फीसदी था. आरबीआई के अनुसार 16,000 करोड़ रुपये बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं आए. रिजर्व बैंक के अनुसार 1000 रुपये के तकरीबन 8.9 करोड़ नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं लौटे. बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार का भारी विरोध भी हुआ था.