सोने के दाम में आई फिर गिरावट
27 Apr 2021
643
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच सोने की कीमत में आज कमी आई है. बता दें कि वैश्विक दरों में गिरावट आने के बाद ही भारतीय बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट आई है. एमसीएक्स पर सोना वायदा 47456 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी भी 68,709 प्रति किलोग्राम पर थी. पिछले सप्ताह सोना 48,400 के दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,240 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 44690 रुपये तक गिर गया. मुंबई में यह दर 44940 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 48760 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 44940 और 46240 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक कीमती धातु की कीमतों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 168 रुपये घटकर 47,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. गौरतलब है कि सोने की खरीददारी के लिए यह वक्त अनुकूल है.