होंडा मोटरसाइकिल ने कोरोना के कारण अस्थाई रूप से बंद किए अपने प्लांट्स
29 Apr 2021
710
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने हर वर्ग के लोगों के साथ अनेक कंपनियों को भी प्रभावित किया है. कोरोना की दूसरी वेव और उसके बाद विभिन्न शहरों में लॉकडाउन के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 1 मई से 15 दिनों के लिए देश भर में अपने चार विनिर्माण संयंत्रों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है. खबर के मुताबिक होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया के पास हरियाणा के मानेसर, राजस्थान के तपुकरा, कर्नाटक के नरसापुरा और गुजरात के विठलापुर में कुल 64 लाख यूनिट प्रति वर्ष की कुल उत्पादन क्षमता है. कई अन्य वाहन निर्माताओं ने भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के कारण ऐसा कदम उठाया है. कई राज्यों ने लॉक डाउन की घोषणा की है. भारत में आज कुल 3,79,257 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं. होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी वार्षिक संयंत्र रखरखाव गतिविधियों के लिए 1 मई से 15 मई तक उत्पादन पड़ाव का उपयोग करेगा. दोपहिया वाहन निर्माता ने यह भी कहा कि कोरोना स्थिति और बाजार में रिकवरी के आधार पर कंपनी बाद के महीनों में अपने उत्पादन योजना की समीक्षा करेगी. इस सप्ताह की शुरुआत में देश की शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने देश भर में कोरोना मामलों में उछाल के बीच अपने दो हरियाणा स्थित विनिर्माण संयंत्रों में मेंटिनेंस बंद करने का फैसला किया है. मारुति ने स्टॉक एक्सचेंज से कहा कि कार निर्माण प्रक्रिया में मारुति सुजुकी अपने कारखानों में ऑक्सीजन का उपयोग करती है वर्तमान स्थिति में हम मानते हैं कि सभी उपलब्ध ऑक्सीजन का उपयोग जीवन बचाने के लिए किया जाना चाहिए. देश भर में कोरोना मामले के कारण खौफ पसरा हुआ है.