सोने की कीमत में आई तेजी

 29 Apr 2021  601

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संक्रमण की वजह से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद आज उसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. पांच दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. एमसीएक्स पर सोने का वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 47,265 प्रति 10 ग्राम था जबकि चांदी वायदा 1.1 फीसदी बढ़कर 68534 प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले सत्र में सोने में 0.42 फीसदी की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 1.75 फीसदी की गिरावट आई थी. पिछले सप्ताह भारत में सोने की दरें दो महीने के उच्च स्तर 400 48,400 तक पहुंच गई थीं और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट आई थी. पिछले साल के दौरान सोना 56,200 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था. आज नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 45680 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 44370 रुपये तक गिर गया. मुंबई में यह दर 44480 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 48390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. पटना और लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 44480 और 45680 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक कीमती धातु की कीमतों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 168 रुपये घटकर 47,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में यह 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी पिछले कारोबार में 68,879 रुपये प्रति किलो से 238 रुपये बढ़कर 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बाज़ार पर भी ख़ासा असर पड़ा है.