पेट्रोल-डीजल के भाव फिर बढ़े

 06 May 2021  746

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक जानलेवा महामारी से जहां अधिकतर लोग परेशान हैं, वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी की गई है. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.49 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.35 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 91.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है. वैट की अलग अलग दरों के कारण हर राज्य में पेट्रोल डीजल के दाम अलग अलग रहते हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 90.74 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 81.12 रुपये हो गए. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 पैसे और 18 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. मंगलवार को मूल्य वृद्धि 27 फरवरी से 66 दिनों के बाद हुई थी. जाहिर है कोरोना काल में इससे लोगों की परेशानी और बढ़ रही है.