महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल की कैंटीन में मिलने वाले हाई इन फैट साल्ट एंड शुगर पर प्रतिबंद लगा दिया है बताया जारहा है ने की महाराष्ट्र सर्कार ने सूची जारी की है जिसमे करीब एक दर्जन खाद्य पदार्थ जिसमे पोटॅटो चिप्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, केक्स, बन्स, पेस्ट्रीज, बर्गर, पिज़्ज़ा, रसगुल्ला, पानी पूरी, जलेबी, कैंडीज, नूडल्स और चॉकलेट्स बेचना अनिवार्य है
सरकार ने एक और सूची जारी की है जिसमे कुल २० खाद्य पदार्थ शामिल है जिसमे वेजिटेबल खिचड़ी, राजमा चावल, पराठा, लस्सी, हलवा, खीर, दही, इडली वड़ा, वेजिटेबल पुलाव, जलजीरा,नारियल पानी, बेचे जा सकते है
सरकार द्वारा यह नया कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि बच्चे पूरी तरह से स्वेहतमन्द रहे बताया जारहा है की इन हाई इन फ़ास्ट एंड फ़ूड साल्ट एंड शुगर वाले खाने में पौष्टिक की मात्रा बहुत कम होती है और। इसी कम पौष्टिक के कारन बच्चे बिमारियों की चपेट में आ जाते है
सरकार ने यह आदेश भी दिया है की पौष्टिक आहार के बारे में बच्चों को हर तरह से जागरूक किया जाये ताकि वे स्वस्थ रहे