पेट्रोल और डीजल पर महंगाई का तड़का

 11 May 2021  803

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां आम लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं आर्थिक रूप से भी लोगों को अनेक मुसीबतों का सामना करने पर मजबूर होना पद रहा है. इसी बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में बीते एक हफ्ते से लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़कर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नए रेट्स के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में आज 27 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं कल पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे और डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता ने बताया कि मांग बढ़ने के साथ कच्चा तेल महंगा होना शुरू हो गया है। ऐसे में बहुत उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच सकता है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बाजार में पेट्रोल 3 से 4 रुपये महंगा हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है आम आदमी की कमर तोड़ने में महंगाई का जबरदस्त हाथ होगा।