मिड डे मील की खिचड़ी में सांप

 13 May 2017  1664

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, फरीदाबाद 

स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों का जीवन स्वस्थ रहे इसलिए सरकार की तरफ से उन्हें मिड डे मील उपलब्ध करवाया गया है. इसके पीछे यह मंशा भी है कि जो बच्चे स्कूल आने और पढ़ने से बचते हैं वे भोजन के लिए स्कूल आएं. मगर आये दिन मिड डे मील के बारे में अलग अलग माध्यमों से उसमें अनेक गड़बड़ियों के मामले पाए जाने की खबरें आती रहती हैं. इसी कड़ी में अब चौंकाने वाली खबर आई है कि फरीदाबाद के एनआईटी-2 में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मिड डे मील में खिचड़ी में सांप का बच्चा मिला है. गौरतलब है कि गुरुवार को बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में सांप मिलने से स्कूल में हड़कप मच गया. जब तक इस घटना की जानकारी मिलती तब तक 7 छात्राओं और 6 स्टाफ ने पहले से ही इस खिचड़ी का सेवन कर लिया था. खिचड़ी में सांप की जानकारी मिलते ही 13 लोगों को तत्काल पास के  बीके हॉस्पिटल लेजाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि खिचड़ी खाने के बावजूद सभी खतरे से बाहर हैं.
स्कूल में जो बच्चे मिड डे मील चखा करते हैं उनकी शिकायत थी कि एक को उलटी हुई और दूसरे के गले में दर्द हुआ. आपको बता दें कि सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया कि मिड डे मील परोसने पर रोक लगा दी जाये।
[caption id="attachment_1759" align="alignnone" width="300"] School children[/caption]
गौरतलब है कि इस स्कूल में मिड डे मील इस्कॉन कंपनी की ओर से दिया गया था. खिचड़ी में सांप की जानकारी मिलने बाद पूरे ज़िले में खाने का वितरण तुरंत रुकवा दिया गया। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर,उप जिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत, एनआईटी-2 चौकी के पुलिसकर्मी अनिरुद्ध और मिड डे मील बनाने वाली संस्था इस्कॉन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए खिचड़ी के सैंपल इकट्ठे किए गए.  इसके बाद आनन-फानन में जिला शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई.