कोरोना काल में दो करोड़ 27 लाख लोग हुए बेरोजगार

 02 Jun 2021  699

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी ने जहां भारी संख्या में लोगों की जान ली, वहीं इस संकट ने लोगों को बेरोजगार भी किया। कोरोना की दूसरी लहर ने पहली लहर की तरह हर सेक्टर को प्रभावित किया। करोडो़ं लोगों ने अपनी नाैकरियां गंवाई। अगर इस साल की बात करें तो सिर्फ दो माह अप्रैल और मई में 2.27 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवा दी। इस बारे में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन एकोनॉमी (सीएमआईई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि अप्रैल 2021 में 39.08 करोड़ लोगों के पास रोजगार था, वहीं मई 2021 में 37.55 करोड़ लोगों के पास रोजगार रह गया। यानी 1.53 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई या यूं कह सकते हैं कि एक माह के अंदर रोजगार में 3.9 फीसदी की कमी आई। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश में नौकरियों की कुल संख्या करीब 40 करोड़ है जिसमें से अप्रैल और मई के दौरान 2.27 करोड़ लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। उनका कहना है कि पिछले साल कोरोना महामारी के शुरू होने से अब तक तकरीबन 97 फीसदी परिवारों की आय में गिरावट देखने को मिली है। मई में बेरोजगारी दर 12 फीसदी दर्ज है, जबकि अप्रैल के दौरान यह आंकड़ा 8 फीसदी का था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से लोग बेरोजगार हुए हैं। उनका कहना है कि अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के बाद समस्या का समाधान होने की संभावना है। लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि इस महामारी ने बेरोजगारी जैसी बड़ी समस्या भी पैदा कर दी है।