मैं मरी नहीं जिंदा हूं : पूनम पांडे
03 Feb 2024
236
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
बॉलीवुड में कल मॉडेल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन की खबर से जहां मातम पसर गया था , अब स्वयं पूनम ने अपने निधन का खंडन किया है। यानी एक्ट्रेस पूनम पांडे की माैत की खबर झूठी निकली है। पूनम पांडे जिंदा हैं। शनिवार को इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस पूनम पांडे कह रही हैं कि मैं जिंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था, मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन। कल पूनम की टीम द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में साफ-साफ लिखा गया था कि पूनम का निधन सर्विकल कैंसर के चलते हुए है। उल्लेखनीय है कि कल शाम से ही चर्चा थी कि पूनम पांडे की अगर माैत हुई है तो फिर उसकी लाश कहां है! बहरहाल, पूनम के दोस्त और फैंस ने उनके ज़िंदा होने पर राहत की सांस ली है।