अभिनेत्री हिना खान को हुआ कैंसर, लोगों से दुआ की अपील

 28 Jun 2024  310

टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है, दरअसल सोशल मीडिया पर हिना खान ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं.

अभिनेत्री हिना ने अपने पोस्ट में लिखा सभी को नमस्कार। मैं आप सभी लोगों से एक जरूरी बात करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं, मुझे ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री का पता चला है. हिना ने आगे लिखा है- वह इस गंभीर बीमारी का इलाज करा रही हैं और वह अब ठीक हैं. उन्होंने लिखा-  मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ निश्चयी और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं. मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं. आगे हिना ने अपने फैंस से इस बारे में गोपनीयता रखने की अपील की हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैंसर की भयानक लड़ाई में फैंस से सपोर्ट मांगा है और कहा कि वे दुआ करें कि वे जल्दी ठीक हो जाएं. हिना के पोस्ट पर फैंस उनके लिए दुआएं मांगते हुए लगातार कमेंट कर रहे हैं.