अखिलेश को पहले जिन्ना याद आए अब आए कलाम

 28 Nov 2021  605

संवाददाता/in24 न्यूज़।
उत्तर प्रदेश (UP) में जल्द ही विधान सभा चुनाव (Assembaly Election) होने वाले हैं। चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए हर राजनीतिक दल  (Political Parties) ने कमर कस रखी है। आश्वासनों की जमकर बारिश की जा रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को मोहम्मद अली जिन्ना के बाद पूर्व राष्ट्रपति अबुल कलाम आज़ाद की याद आई है। अखिलेश यादव और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने हरदोई के अतरौली में शनिवार को साझा रैली की। इस दौरान अखिलेश ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का याद करते हुए कहा कि एक मर्तबा पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने उनसे बिजली का कारखाना लगाने को कहा था, ताकि गरीबों को आसानी से रियायती दरों पर बिजली मिल सके। तब उन्होंने कलाम साहब से शर्त रखी थी कि अगर वो स्वयं उद्धघाटन करने आएंगे तो वो ज़रूर कारखाना बनवाएंगे। उसके बाद उन्होंने कन्नौज में सौर्य प्लांट लगवाया और कलाम साहब ने उसका उद्धघाटन किया। इसके बाद अखिलेश ने बिजली की महंगी दरों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजली के बिल सिर्फ इसलिए बढ़े क्योंकि बीजेपी ने एक भी बिजली के कारखाने नहीं लगवाए। सपा ने जो कारखाने लगवाए थे उसी से अभी आपूर्ति हो रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम को बिजली कारखाने के बारे में नहीं पता है, इसलिए उन्होंने आज तक बिजली कारखाने के बारे में बात नही की और न ही पूरे कार्यकाल में वो लगवा पाए। इसलिए बिजली के रेट भी पड़े और आपूर्ति भी बिगड़ी। सुना है इन दिनों सीएम साहब बिजली कारखाने के नाम याद कर रहे हैं, ताकि लोगो को बता सकें। आप ने आज तक उनसे बिजली कारखाने के बारे में नहीं सुना होगा। इस दौरान  अखिलेश ने जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी (BJP) के लोग जो काम बड़े शान से गिना रहे वह समाजवादी पार्टी 5 साल पहले कर चुकी है। इन्होंने एयरफोर्स के विमान आज उतारे, हम 5 साल पहले उतार चुके हैं। अब कहते हैं एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाएंगे, ये एयरपोर्ट तो बनेगा सरकारी धन से लेकिन बेच दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये एयरपोर्ट बेचने के लिए बन रहा है। अभी हम कोई योजना की घोषणा नहीं करेंगे, नहीं तो बीजेपी के लोग कॉपी कर लेंगे, क्योंकि पूरी सरकार में इन्होंने हमारी कॉपी की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप को जबरदस्त दौर जारी है।