आज से ममता बनर्जी तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर
30 Nov 2021
527
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) मंगलवार 30 नवंबर से मुंबई दौरे पर रहेंगी। तीन दिवसीय इस दौरे पर वे महाराष्ट्र (maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) और NCP सुप्रीमों शरद पवार (sharad pawar) से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा ममता एक दिसंबर को मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगी और उन्हें अगले साल अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बंगाल वैश्विक कारोबारी सम्मेलन) में आमंत्रित करेंगी। TMC के एक पदाधिकारी ने बताया कि, मुख्यमंत्री का लक्ष्य बंगाल में निवेश आकर्षित करना भी है। बता दें कि अभी हाल ही पश्चिम बंगाल की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
ममता बनर्जी अपनी इस यात्रा में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगी या नहीं, इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। क्योंकि इससे पहले जब ममता दिल्ली दौरे पर आईं थीं तो उनकी मौजूदगी में कीर्ति आजाद से लेकर कई दिग्गज नेता टीएमसी में शामिल हुए थे, अब जब वह मुंबई दौरे पर जा रही हैं तो ऐसे में वहां क्या राजनीतिक घटनाक्रम घट सकता है, यह दिलचस्प रहेगा।
टीएमसी (tmc)और कांग्रेस (congress) में इस समय सब कुछ सही नहीं चल रहा है और वे महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दलों शिवसेना और NCP प्रमुखों से मिल कर कांग्रेस को जरूर चिढ़ाने का प्रयास करेंगी। यही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि,
ममता की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ममता 2024 के आम चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (bjp) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयासों के खुद का दायरा राष्ट्रीय करना चाहती है। कांग्रेस विपक्षी दलों के खेमे का नेतृत्व करना चाहती है। यही वजह है कि टीएमसी बंगाल से बाहर निकलकर अब अन्य राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है।