बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने BJP के खिलाफ निकाली पदयात्रा

 30 Nov 2021  749

संवाददाता/ in24 न्यूज़

 

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस (congress) पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पूरी तरह से हमलावर हो चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्तर मुंबई के दहिसर (dahisar) पूर्व स्थित वार्ड नं.3 में पैदल मार्च किया। यह पदयात्रा दहिसर पूर्व के धारखड़ी, गैस गोदाम से शुरू लेकर शीतल होटल के पास समाप्त हुई. इस पदयात्रा में कांग्रेस पार्टी के उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष कालू बुधेलिया, मुंबई सचिव अशोक सूत्रालय, जयकांत शुक्ला, अभय चौबे, चौथी प्रसाद गुप्ता, अमरनाथ झा, रियाज़ खान समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर पदयात्रा मे शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी हाय-हाय और नरेंद्र मोदी किसान विरोधी जैसे नारे लगाए. इसके साथ ही बेरोजगारी और महंगाई को लेकर उन्होंने बीजेपी पर ठीकरा फोड़ा. कांग्रेस नेता चौथी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आम आदमी हो या बड़ा व्यापारी, जिस तरह तेल से महंगाई बढ़ रही है, उससे सभी व्यवस्थाएं चरमरा गयी है. लोग परेशान हैं, लोगों की परेशानी केंद्र सरकार को नहीं दिख रही है, इसलिए जनता की अगुवाई करते हुए कांग्रेस ने यह पदयात्रा निकाली है. तो वहीं दूसरे कांग्रेस नेता ने कहा कि, बीजेपी (bjp) के शासन में गरीब और गरीब जबकि अमीर और अमीर हो रहा है. केंद्र सरकार बस, रेल, एयरपोर्ट कंपनियां, बैंक सब बेच रही है. वहीं बीजेपी झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करती है लेकिन आखिर में जीत सत्य की होगी और कांग्रेस पालिका से लेकर केंद्र तक अपनी सरकार बनाएगी.