ओमीक्रोन से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार तैयार - एकनाथ शिंदे
03 Dec 2021
581
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कोरोना (coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron variant) ने भारत में दस्तक दे दी है. कर्नाटक में ओमीक्रोन से संक्रमित दो मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद देश में हड़कंप मचा हुआ है. हालाँकि देश में ओमीक्रॉन के संभावित खतरे से निपटने के दावे किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (maharashtra) में भी ओमीक्रॉन वायरस से बचने के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मुंबई एयरपोर्ट्स (mumbai airports) पर विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया गया है. तो वहीं बीएमसी (BMC) की तरफ से कोरोना टेस्टिंग (covid testing) की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है. विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बीएमसी की स्वास्थ्य टीमों द्वारा टेस्टिंग की जा रही है.
ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए बीएमसी और राज्य सरकार किसी भी चीज को हलके में नहीं लेना चाहती. इसलिए बीएमसी के साथ साथ राज्य सरकार की तरफ से भी सभी संबंधित तैयारियां पूरी कर लेने के दावे महाविकास आघाडी सरकार के मंत्रियों द्वारा किये जा रहे हैं.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ठाणे के पालकमंत्री और महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सभी तरह की मूलभूत तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की कोई दिक़्क़त न हो. उन्होंने तैयारियों को लेकर कहा कि, महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से सतर्क है, और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार लोगों के सम्पर्क में हैं. राज्य में ओमीक्रॉन का संक्रमण न फैले इसके लिए हमारी स्वास्थ्य टीम पूरी तरह से अलर्ट है.