बिजली कटौती से परेशान किसान ने दी आत्मदाह की धमकी

 03 Dec 2021  549

संवाददाता/ in24 न्यूज़

 

 

 

महाराष्ट्र (maharashtra) के कई ग्रामीण इलाके अभी भी बिजली समस्या से जूझ रहे हैं. बिजली न होने या बिजली खंडित (powet cut) होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है. जिससे किसानों को आर्थिक रूप से न केवल हानि होती है बल्कि वे कर्ज के दलदल में फंसते चले जाते हैं.

इसी बिजली कट की समस्या को लेकर नांदेड़ (nanded) जिले के हिमायत नगर तहसील के उपविभागीय कार्यालय पर गोर सेना की ओर से धरना आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में शिवसेना के विधायक नागेश पाटील अष्टिकर भी शामिल थे. उन्होंने बिजली समस्या को लेकर कहा कि, हिमायत नगर तहसील छोटा इलाका है, बावजूद इसके, यहाँ के लोगों को बिजली समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.

इस मामले में अष्टिकर ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि वे विद्युत अधिकारियों से मिले और फसल तैयार होने पर किसानों द्वारा बकाया बिल भरे जाने की बात कही है. सरकार और प्रशासन को भी इस गंभीर मसले पर ध्यान देना चाहिए, तो वहीं हिमायतनगर के उपविभाग अभियंता नागेश लोने ने कहा कि किसानों की बात को हमने सुना, हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने उनसे फोन पर भी संपर्क किया।

फिलहाल अगले आदेश आने तक कृषि पंप का डिस्कनेक्शन नहीं करने का निर्देश दिया गया है. तो वहीँ गोर सेना के तहसील अध्यक्ष सुनील चव्हाण ने कहा कि, महावितरण कंपनी को खंडित बिजली कनेक्शन को तत्काल जोड़ना चाहिए और बिजली बिल में छूट देनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हमारे पास आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा