अमित शाह पर नवाब मलिक का बड़ा आरोप, कहा- केंद्र सरकार राज्य सरकार के अधिकार को बंद करना चाहती है?
03 Dec 2021
580
संवाददाता/ in24 न्यूज़
एनसीपी (ncp) नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (nawab malik) ने एक बार फिर बीजेपी (bjp) पर निशाना साधा है. लेकिन इस बार उनके निशाने पर हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. अमित शाह (amit shah) पर सवालों का बौछार करते करते हुए नवाब मलिक ने हमला बोला.
मलिक के मुताबिक 24 नवंबर को एनसीबी (ncb) के डीजी ने महाराष्ट्र के डीजी को पत्र लिख कर गृह मंत्री के आदेश पर एएनसी यानी एंटी नारकोटिक्स सेल के टॉप के पांच केस एनसीबी को सौपने को कहा था. इसी बात पर सवाल उठाते हुए मलिक ने कहा कि, आखिर टॉप केसेस की पहचान कैसे हो?
उन्होंने कहा, राज्य सरकार अपनी यूनिट के जरिये कार्रवाई करती है, और ड्रग्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से ज्यादा अच्छा और बड़ा काम मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने किया है. एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने केंद्रीय गृहमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यदि केंद्रीय जांच एजेंसी एनसीबी से सही तरीके से काम नहीं होता है तो उसे बंद कर दीजिये. यही नहीं, नवाब मालिक ने एक बार फिर एनसीबी पर उगाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, आखिर गृह मंत्री एएनसी के मामले को एनसीबी के पास ट्रांसफर क्यों कराना चाहती है? क्या केंद्र सरकार राज्य सरकार के अधिकार को बंद कर देना चाहती है या फिर एनसीबी के जरिये जो उगाही का धंदा चल रहा था, उसी तर्ज पर इन 5 टॉप केसों के जरिये रुपयों की उगाही करवाना चाहती है. मलिक ने सभी सवालों का जवाब मांगते हुए मलिक ने एनसीबी पर फिर से फर्जी मामलों की आड़ में बेगुनाहों को फंसाने का भी आरोप लगाया।