किरीट सोमैया का जालना दौरा, शिवसेना ने किया विरोध
04 Dec 2021
755
संवाददाता/ in24 न्यूज़
बीजेपी (bjp) के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (kirit somiaya) महाराष्ट्र के जालना जिले के दौरे पर जब पहुंचे तो वहाँ शिवसैनिकों (shiv sena) ने उनका जमकर विरोध किया. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शिवसेना नेता और पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर (arjun khotkar) पर जालना को-ऑपरेटिव शुगर कंपनी को लेकर 100 करोड़ रूपये के घोटाले का आरोप लगाया था.
इसके कुछ दिनों बाद ही ईडी ने अर्जुन खोतकर के जालना के निवास स्थान और उनसे संबंधित जालना कृषि उत्पन्न बाजार समिति के कार्यालय पर छापा भी मारा था. यही नहीं किरीट सोमैया ने जालना का दौरा कर अर्जुन खोतकर द्वारा किये गए और भी कई घोटालों को सामने लाने की बात कही थी. उसी समय से किरीट सोमैया के खिलाफ शिवसैनिक आक्रामक है.
फिलहाल किरीट सोमैया जालना दौरे पर पहुंचे लेकिन जैसे ही वे जालना के सोमनाथ - जलगांव सड़क से गुजरे शिवसेना के कार्यकर्ताओं के विरोध का उन्हें सामना करना पड़ा. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया मुर्दाबाद, अर्जुन खोतकर तुम आगे बड़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए। हालाँकि पुलिस के बंदोबस्त के कारण कुछ भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई. आपको बता दें कि अर्जुन खोतकर ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के सभी आरोपों को निराधार बताया है.