ममता बनर्जी के खिलाफ दर्ज हो FIR: बीजेपी विधायक
04 Dec 2021
569
संवाददाता/ in24 न्यूज़
राष्ट्रगान के अपमान मामले में बीजेपी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हमलावर है. मुंबई के कांदिवली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने ममता बनर्जी के खिलाफ दिंडोशी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है. इससे पहले बीजेपी के एक अन्य नेता विवेकानंद ने मुंबई पुलिस से ममता बनर्जी के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी.
बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर (atul bhatkhalkar) ने ममता पर आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी (mamat banerjee) ने मुंबई के दौरे के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. उन्होंने इस बाबत पुलिस को शिकायत पत्र के साथ साथ ममता का वह वीडियो भी पुलिस को सौंपा जिसमें वे राष्ट्रगान बैठ कर गा रही हैं. उन्होंने कहा, राष्ट्रगान का अपमान करने के कानून के तहत पुलिस को ममता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। अगर मुंबई पुलिस ऐसा नहीं करती है तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। ममता के कार्य को देश विरोधी बताते हुए भातखलकर ने आगे कहा, ममता हिन्दुओ के खिलाफ और बांग्लादेशी नागरिकों को देश में बसाने का काम करती हैं.
यही नहीं बीजेपी (bjp) विधायक ने पश्चिम बंगाल के चुनाव में बांग्लादेशी नागरिकों के शामिल होने और कांग्रेस और ममता को वोट देने का भी आरोप लगाया।