एसटी आंदोलन को मनसे का समर्थन
07 Dec 2021
681
संवाददाता/ in24 न्यूज़
राज्य सरकार में एसटी महामंडल के विलीनीकरण के मुद्दे को लेकर एसटी कर्मचारी पिछले 1 महीने से आंदोलन (ST strike) कर रहे हैं. एसटी कर्मचारियों के आंदोलन को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (mns) ने भी अपना समर्थन दिया है. मनसे का मानना है कि एसटी कर्मचारियों की मांगें वाजिब है और सरकार को चाहिए कि वो तत्काल एसटी महामंडल को राज्य सरकार के उपक्रम में शामिल करें। वैसे आपको बता दे कि एसटी खासकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को परिवहन के माध्यम से जोड़ने का काम करती है. लाल परी के नाम से विख्यात एसटी महामंडल की बसें इन दिनों सड़कों पर ना के बराबर अपनी सेवाएं दे रही है, जिससे हर किसी की मुश्किलें बढ़ गयी है, फिर वो चाहे बच्चे हों, बूढ़े हो, जवान हो या फिर महिलाएं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आंदोलन कर रहे एसटी कर्मचारियों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपना समर्थन दिया और एसटी कर्मचारियों को उनका हक दिलाने के लिए मन सैनिकों ने अपनी कमर कस ली है. इसके अलावा मनसे की मांग है कि जिन आंदोलनकारी कर्मचारियों का निलंबन किया गया है, उसे भी तत्काल रद्द किया जाए और एसटी निगम को राज्य सरकार तत्काल अपने उपक्रम में शामिल करें।