संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज हो : अतुल भातखलकर
10 Dec 2021
591
संवाददाता/ in24 न्यूज़
बीजेपी विधायक आशीष शेलार (ashish shelar) द्वारा कथित रूप से मुंबई की मेयर (mumbai mayor) व शिवसेना (shivsena) की नेता किशोरी पेडणेकर (kishori pednekar) के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में दोनों पार्टियों के बीच की लड़ाई, आरोप प्रत्यारोप से होते हुए अब सड़क तक आ पहुंची है. इस मामले में जहां मेयर किशोरी पेडणेकर ने आशीष शेलार के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा,भाजपा उपाध्यक्ष प्रसाद लाड, विधायक सुनील राणे, पूर्व मंत्री राज के पुरोहित समेत अन्य नेता भी पुलिस स्टेशन पहुंच गए. आशीष शेलार ने पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने शेलार को एक लाख के मुचलके पर जमानत दे दी यहाँ पहुंचे विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि, आशीष शेलार पर केस दर्ज करके इन पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है. भातखलकर ने शेलार पर दर्ज किए गए केस को झूठा बताया और उसे रद्द करने की मांग की तो वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत पर बीजेपी पार्टी और बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए उन पर केस दर्ज करने की भी मांग की. तो वहीं भाजपा के उपाध्यक्ष प्रसाद लाड ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार सरकारी यंत्रणा और पुलिस विभाग का दुरुपयोग कर रही है लेकिन बीजेपी इससे डरने वाली नहीं है.