500 लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, BJP के कार्यकर्ता भी शामिल

 11 Dec 2021  580

संवाददाता/ in24 न्यूज़

 

आगामी बीएमसी चुनाव (BMC election) के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में कार्यकर्ताओं के इनकमिंग और आउटगोइंग का सिलसिला शुरू हो गया है. मुंबई (mumbai) के उपनगर मलाड और कांदिवली में रहने वाले करीब 500 लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इनमें मुख्य रूप से स्थानीय समाजसेवी विकी नागरेचा भी थे, जिन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक आरिफ नसीम खान (arif naseem khan) की अगुवाई में कांग्रेस की सदस्यता को स्वीकार किया। नागरेचा के अलावा कांग्रेस (congress) में शामिल होने वालों में स्थानीय समाज सेवक राजू पवार, दिनेश देवाडिगा सहित कई महिला और पुरुष भी थे. यह भी बताया जा रहा है कि, इनमें से कई लोग पहले बीजेपी के कार्यकर्ता थे, लेकिन मलाड के दफ्तरी रोड पर बन रहे स्काई वॉक को लेकर जिस तरह से बीजेपी (bjp) के नेताओं ने अड़ियल रवैया अपनाया, उससे अधिकांश स्थानीय लोग रुष्ट हो गए और उसके बाद बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

दादर स्थित तिलक भवन में कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष आरिफ नसीम खान ने बीजेपी से आये इन सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। आगामी महानगर पालिका के चुनाव को देखते हुए इसे बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन आरिफ नसीम खान इसे खुद बीजेपी की करनी बताते हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा हमेशा झूठ बोला जाता है. पिछले 7 सालों में बीजेपी और मोदी सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है. महंगाई, बेरोजगारी और किसान आत्महत्या जैसे मुद्दे पर आरिफ नसीम खान ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, मोदी सरकार किसानों के खिलाफ कानून बना कर देश में गलत वातावरण बना रही है. कोरोना काल में हजारों लोगों की मौत का जिम्मेदार मोदी सरकार को बताते हुए नसीम खान ने केंद्र की नीतियों पर भी सवाल उठाया। तो वहीं विकी नागरेचा और राजू पवार ने भी बीजेपी पर हमला बोला और देश का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित बताया.