प्रियंका के 'डांस' पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, नियत पर उठाए सवाल

 11 Dec 2021  535

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

 

 

अगले साल जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उनमें गोवा (goa) भी शामिल है. इन चुनावों को लेकर कांग्रेस (congress) वहां हर तरह से अपनी जोर आजमाइश में जुटी हुई है. वोटरों को लुभाने के लिए प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) भी शुक्रवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचीं। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान आदिवासी महिलाओं के एक कार्यक्रम में प्रियंका गांधी उनके साथ कदम-ताल मिलाकर नाचते हुए दिखाई दीं। प्रियंका के इस डांस का वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया। लेकिन अब यही वीडियो कांग्रेस के गले की फांस बनता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को लेकर बीजेपी (bjp) ने कांग्रेस सहित प्रियंका पर हमला बोला है. दरअसल यह वीडियो ऐसे समय आया है जब एक तरफ सारा देश अपने वीर सपूत और सेना के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 13 जवानों की शहादत पर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहा है. डांस का यह वीडियो सामने आने के बाद प्रियंका गांधी को बीजेपी नेताओं ने आड़े हाथ लेते हुए उनके इरादों पर ही सवाल उठा दिया है. बीजेपी विधायक राम कदम (ram kadam) ने प्रियंका गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि जब पूरा देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के कारण शोक में डूबा हुआ है, ऐसे कठिन समय में प्रियंका गांधी मुस्कुरा कर डांस कर रही हैं. यही नहीं राम कदम ने राहुल गांधी को भी लपेटे में लेते हुए आरोप लगाया कि, 26/11 मुंबई हमले के समय राहुल गांधी ने भी देर रात तक पार्टी की थी....यह कहां तक सही है???.... बीजेपी विधायक राम कदम ने कांग्रेस को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने की सीख दी.