महासभा की इजाजत नहीं मिलने से कांग्रेस ने बढ़ाई तारीख
15 Dec 2021
527
संवाददाता/ in24 न्यूज़
28 दिसंबर को कांग्रेस (congress) पार्टी का स्थापना दिवस है. इसी दिन साल 1885 में कांग्रेस पार्टी की बुनियाद रखी गई थी, जिसके बाद हर साल 28 दिसंबर के दिन कांग्रेस पार्टी बड़े भव्य तरीके से अपना स्थापना दिवस मनाती है. इस बार भी मुंबई (mumbai) में कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी बड़े जोर-शोर तरीके से चल रही थी, लेकिन कोरोना वायरस (coronavirus) के नए वेरिएंट्स के खतरे के चलते मुंबई पुलिस से उन्हें कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष भाई जगताप (bhai jagtap) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि 28 तारीख को होने वाला स्थापना दिवस कार्यक्रम फिलहाल आगे के लिए टाल दिया गया है और आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) की जो महासभा मुंबई में आयोजित की जाएगी, वह दादर के शिवाजी पार्क मैदान में होंगी. फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने 28 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को दक्षिण मुंबई के तेजपाल ऑडिटोरियम में मनाने का फैसला किया है.