पहले रेप का मज़ाक उड़ाया फिर मांगी माफ़ी
17 Dec 2021
586
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जेक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति यदि बलात्कार जैसे मामले को हास्यास्पद बना दे तो उसकी सोच किस तर है इसे कोई भी आसानी से समझ सकता है। कर्नाटक विधानसभा में रेप वाला बयान देने वाले कांग्रेस विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने माफी मांग ली है। माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि अगर इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची हो तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपनी दिल की गहराई से माफी मांगता हूं। रमेश के माफी मांगने के बाद स्पीकर हेगड़े ने कहा कि रमेश कुमार ने अब माफी मांग ली है और उन्हें अब इस मामले में और ज्यादा नहीं घसीटना चाहिए। दरअसल उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में कहा था, देखिए, एक कहावत है- जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे लो। कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने इस पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर हंस दिया। माननीयों का सदन में इस तरह के व्यवहार पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा है। यह पहली बार नहीं है जब केआर रमेश कुमार ने इस तरह की भद्दी टिप्पणी की है। इससे पहले, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने खुद की तुलना एक दुष्कर्म पीड़िता से की थी। उनकी पार्टी की महिला सदस्यों सहित विधायकों ने सत्र में विरोध किया और उनके द्वारा दिए गए बयान की निंदा की। 2019 में रमेश कुमार ने अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि वह एक दुष्कर्म पीडि़ता की तरह महसूस करते हैं। रमेश कुमार के बयान पर अब बीजेपी कांग्रेस को घेरने लगी है। ऐसे में सवाल उठता कि महिला हितों की पैरोकार प्रियंका और सोनिया अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगी? पात्रा ने तो ट्वीट करके प्रियंका से तो मांग एक्शन की मांग भी कर दी है। बता दें कि भले ही रमेश कुमार ने माफ़ी मांग ली है, पर इतना साफ़ है कि इसकी वजह से उनपर हमेशा ऊँगली उठाई जायेगी।