अनुशासनहीनता में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन निलंबित

 22 Dec 2021  458

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सांसद ही जब गैरज़िम्मेदाराना हरकत करते हैं तो उसका असर सीधा सदन की कार्यवाही पर पड़ता है। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने निलंबन के बाद आज कहा कि उन्हें राज्यसभा से इसलिए निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद का मजाक बनाये जाने और चुनाव कानून को बुलडोज करने के खिलाफ कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा कि चुनाव सुधार विधेयक भी जल्द ही रद्द हो जाएगा। राज्यसभा में मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर ब्रायन को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। प्रस्ताव में ब्रायन के आचरण की निंदा करते हुए कहा गया है कि उन्होंने सदन की रूल बुक को आसन और महासचिव की मेज की तरफ फेंककर आसन की गरिमा तथा मर्यादा का अपमान किया है।सदन से निलंबित किये जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में ब्रायन ने कहा कि पिछली बार मुझे सदन से उस समय निलंबित किया गया था जब सरकार कृषि कानूनों को बुलडोज कर रही थी। हम सबको पता है कि उसके बाद क्या हुआ। आज उस समय निलंबित किया गया जब मैं भाजपा द्वारा संसद का मजाक बनाए जाने और चुनाव कानून विधेयक को बुलडोज किए जाने के खिलाफ कड़ा विरोध कर रहा था। उम्मीद है यह विधेयक भी जल्द ही निरस्त किया जाएगा। बता दें कि समय से दो दिन पहले ही अनिश्चितकालीन के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई है।