अब कांग्रेस विरोध में खुलकर आए हरीश रावत

 22 Dec 2021  467

संवाददाता/in24 न्यूज़।
अंतर्कलह से कांग्रेस लगातार जूझती दिख रही है। विभिन्न प्रदेशों की इकाइयां हो चाहे केंद्रीय नेतृत्व कहीं न कहीं विरोध की बातें सामने आती रहती हैं। ताजा घटनाक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बुधवार दोपहर को अचानक एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट किए जिससे उनके और पार्टी के बीच तल्खियां बयां हो रही हैं। पूर्व सीएम ने लिखा कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है। हरीश रावत ने लिखा कि जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है! हरीश रावत यहीं नहीं रुके फिर उन्होंने लिखा कि फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है "न दैन्यं न पलायनम्" बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं। नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान ने 72 वर्षीय हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने के साथ ही उनके करीबी माने जाने वाले गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी है। वहीं, रावत के धुर विरोधी माने जाने वाले प्रीतम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर विधायक दल का नेता नियुक्त किया था। बता दें कि कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं इससे पहले भी अपनी नाराज़गी जता चुके हैं।