न बढ़ाई जाए चुनाव की तारीख : नवाब मलिक
24 Dec 2021
514
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) में ओमिक्रोन (omnicron) और कोविड-19 (covid19) के लगातार बढ़ रहे मामले ने जहां ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। राज्य में ओमीक्रॉन की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य टास्क फोर्स के साथ बैठक की। तो वहीं इस बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए महारष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (nawab malijk) कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में प्रतिदिन 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा लगातार बढ़ रहा है. नवाब मलिक के मुताबिक जनवरी महीने में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है, मुंबई में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. नवाब मलिक के अनुसार सरकार बढ़ते मामले को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगामी विधानसभा चुनाव कुछ समय के लिए टाल देने और रैलियों पर रोक लगा देने की सलाह दी है। लेकिन जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, वहां फिर राष्ट्रपति शासन लगाने के अलावा को दूसरा पर्याय नहीं है। चुनाव की तारीखे टालने पर एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इस लिए चुनाव को टालना उचित नहीं होगा।