वाजपेयी की मूर्ति के अनावरण को नहीं मिली मंजूरी, बीजेपी हुई आग बबूला
27 Dec 2021
796
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) में देश के पूर्व पीएम और भारत रत्न (bharat ratn) अटलबिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) के मूर्ति का अनावरण की मंजूरी नहीं देने के बाद से महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार और बीजेपी (bjp) आमने सामने आ गयी है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आघाड़ी सरकार पर हल्ला बोल दिया है. बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी (mp gopal shetty) ने कहा है कि अटल जी के प्रतिमा का विरोध करना महाविकास अघाड़ी को भारी पड़ेगा. उसे इसकी कीमत आने वाले चुनाव में चुकानी पड़ेगी।
बता दें कि 25 दिसंबर के दिन यानी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी की संकल्पना से कांदीवली पूर्व वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, आकुर्ली मेट्रो स्टेशन के सामने अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा लगने वाली थी लेकिन कोरोना कारणों के चलते महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार ने प्रतिमा की स्थापना की मंजूरी नहीं दी जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और पदाधिकारी नाराज हो गए.
दरअसल बीजेपी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र से सट कर 14 हजार एस्क्वायर फुट के मैदान पर लगभग साढ़े 12 फ़ीट ऊँची अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर इसे एक ऐतिहासिक प्रेरणा स्थल बनाना चाहती थी. लेकिन काम पूरा होने के बाद भी राज्य सरकार की तरफ से अटल की प्रतिमा के अनावरण की मंजूरी नहीं दी गयी. जिसके बाद बीजेपी को यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. जिस वजह से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने नाराजगी प्रकट की.