अटल बिहारी वाजपेयी मूर्ति अनावरण मामला, गुजराती समाज का जमावड़ा

 29 Dec 2021  967
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
मुंबई (mumbai) में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) के जन्मदिन को बीजेपी (bjp) ने अटल महोत्सव के रूप में मनाया। लेकिन इसी बीच अटल महोत्सव के मौके पर मुंबई के कांदिवली (kandivali) पूर्व के आकुर्ली मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित मैदान पर बीजेपी पूर्व पीएम और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण करना चाहती थी, जिसकी मंजूरी प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी. इस बात से नाराज बीजेपी स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी (mp gopal shetty) की अगुवाई में वहां हर दिन सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आयोजित एक सभा में कथाकार परम पुज्य भूपेंद्र भाई पंड्या पधारे, साथ ही बीजेपी के कई नगरसेवक भी पहुंचे जिनमे करूणाशंकर ओझा, प्रवीन शाह, जगदीश ओझा, नगरसेविका दक्षा पटेल भी शामिल थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में गुजराती समाज के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर कथाकार परम पूज्य भूपेंद्र भाई पंड्या जी का सत्कार बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों किया गया. इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि यह अटल जी की ताकत ही है कि इतने लोग यहां आए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस कार्यक्रम में सरकार साथ देती तो और भी अच्छा होता।