ये कैसा संदेश, राहुल गए विदेश

 30 Dec 2021  508

संवाददाता/in24 न्यूज़।
ऐन चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर चर्चा छिड़  गई है कि अचानक यह यात्रा क्यों! राहुल सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि पांच राज्यों में चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को इटली चले गए। उनकी इस यात्रा को लेकर भाजपा ने कटाक्ष किया तो पार्टी नेता नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसका जवाब भी दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी एक छोटी यात्रा पर गये हैं। भाजपा और मीडिया में उसके दोस्तों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। राहुल गांधी की तीन जनवरी को पंजाब में चुनावी रैलिया होनी थीं। खबर के मुताबिक अब इन रैलियों को रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों का ऐलान जनवरी के मध्य में होने की संभावना है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के 137वें स्थापना दिवस समारोह के अगले दिन संक्षिप्त विदेश यात्रा पर विदेश रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह इटली की संक्षिप्त यात्रा गये हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया लोग देते नजर आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी का इस वक्त छुट्टी पर जाना समझ से परे है जबकि कुछ ही महीनों बाद देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहा है जिसकी घोषणा चंद दिनों के बाद हो सकती है। लोग उनके बारे में इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि राहुल गांधी ट्रेंड में आ गये हैं। लोग कह रहे हैं फिर इटली चले गये क्‍या?  बहरहाल, नए साल के स्वागत के लिए राहुल ने शायद इटली को ही प्राथमिकता दी है, क्योंकि आज कांग्रेस की जो हालत है उसे देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है इस ख़ास समय में उन्होंने देश से विदेश क्यों गए!