ध्वनि मत से चुनाव कराने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, विपक्ष नाराज

 30 Dec 2021  473
 संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (governor bhagat singh koshyari) और महाविकास आघाड़ी सरकार (mva government) में एक बार फिर तनातनी देखने को मिल रही है. महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री और नेता लगातार राज्यपाल की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अहमदनगर जिला कलेक्टर कार्यालय के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात (balasaheb thorat) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव ध्वनिमत से कराने के प्रस्ताव को विधानसभा में मंजूरी मिल गई है। लेकिन इस बात को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है और राज्यपाल इसे असंवैधानिक बात रहे हैं. जबकि विधानसभा में स्वीकृत प्रस्ताव नियमानुसार है. इस से पहले भी कई राज्यों में ध्वनिमत से चुनाव हुए हैं।