शरद पवार का जन्मदिन, एनसीपी मना रही 'गौरव महीना'

 31 Dec 2021  593
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (sharad pawar) ने 12 दिसंबर को अपना 81 वां जन्मदिन मनाया। शरद पवार के 81 साल के होने पर एनसीपी की तरफ से एक महीने तक 'गौरव महीना' कार्यक्रम मनाया जा रहा है. एनसीपी (ncp) के नेता और कार्यकर्ता महाराष्ट्र के कई जिलों में सोशल वर्क से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों की मदद करने का कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई के कांदिवली पश्चिम में स्थित ईरानीवाड़ी रोड़ नं 4 पर एनसीपी नेताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. यही नहीं एनसीपी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर 200 जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया। इस किट में दाल, चावल, खाद्य तेल सहित अन्य जरूरत के सामान थे.
इस कार्यक्रम में एनसीपी की महिला उत्तर मुंबई जिला कार्याध्यक्ष फहमीदा ताई, चारकोप तालुका अध्यक्ष कैलाश राव देशमुख , उत्तर मुंबई जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सांळूखे , उत्तर मुम्बई जिला सचिव सचिन शिरसाट, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जमाल शेख सहित तमाम महिला और पुरुष कार्यकर्ताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर फहमीदा ताई ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोला और सरकार को बदलने की बात कही.