पोस्टरबाजी के पीछे कौन, हो जांच - प्रसाद लाड
01 Jan 2022
608
संवाददाता/ in24 न्यूज़
शिवसेना (shvsena) और बीजेपी (bjp) विधायक नितेश राणे (nitesh rane) के बीच जारी पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले मुंबई (mumbai) में शिवसेना के द्वारा नितेश राणे के खिलाफ पोस्टर लगाया गया. फिर उसके बाद सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव में मिली जीत के बाद नितेश राणे ने भी एक पोस्टर ट्वीट कर शिवसेना को जवाब दिया। तो वहीं शिवसेना कार्यकर्ता के साथ हुए मारपीट मामले को लेकर भी नितेश राणे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद से नितेश राणे का कोई अता पता नहीं है, वैसे आपको बता दें कि सिंधुदुर्ग जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव में महाविकास आघाड़ी को तगड़ा झटका देते हुए भाजपा ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव में भाजपा के पैनल ने महाविकास आघाडी के पैनल को हरा दिया है। शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर हुए हमले की घटना के बाद महाविकास आघाड़ी और भाजपा के बीच जिला बैंक चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गया था। लेकिन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने अपने गृह जिले सिंधुदुर्ग में अपने वर्चस्व को कायम रखा है। जबकि यह शिवसेना के लिए बड़ी हार मानी जा रही है। जिला बैंक के चुनाव में भाजपा के पैनल को 19 सीटों में से 11 सीटें मिली हैं। जबकि महाविकास आघाड़ी का पैनल 8 सीटों पर सिमट कर रह गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक प्रसाद लाड ने शिवसेना की आलोचना की है. प्रसाद लाड (prasad lad), मनसे प्रमुख राज ठाकरे (raj thackeray) से मिलने उनके नए निवास स्थान 'शिवतीर्थ' पहुंचे थे, जहां पर मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे नितेश राणे और शिवसेना के मुद्दे को लेकर प्रश्न किया तो उन्होंने बताया, कि जिस लड़के ने यह पोस्टर लगाया था उसे पकड़ा गया है... इसकी इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है... इसके पीछे कौन लोग है इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ बोलते हुए यह भी कहा कि सरकार घबरा कर यह सब करवा रही है.