केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने किसान रेल को दिखाई हरी झंडी, जालना वासियों को दिया तोहफा
03 Jan 2022
539
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र (maharashtra) के जालना (jalna) जिले में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (ravsaheb danve) पाटिल ने रविवार के दिन नई ट्रेन किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रेलवे के उच्च अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे. दरअसल रविवार की सुबह 11:00 बजे के आसपास जालना रेलवे स्टेशन से दो नए मार्ग के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की गई. पहली सेवा जालना से पुणे के हड़पसर और दूसरी जालना से आसाम के जोरहाट टाउन के लिए शुरू की गई, जिसे हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने रवाना किया। इस उद्घाटन के मौके पर जालना जिले के कांग्रेस पार्टी के विधायक कैलाश गौरंट्याल, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, बदनापुर के बीजेपी विधायक नारायण कूचे, मराठवाड़ा विभाग के विधायक विक्रम काले और जालना जिले के जिलाधिकारी डॉ विजय राठौड़ के साथ-सथ रेलवे के एजीएम अरुण कुमार जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे.
आपको बता दें कि जालना से हडपसर की ओर जाने वाली नई ट्रेन में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस में नागरिकों को यात्रा के लिए कई तरह की सुविधाएं दी गई है, हर डिब्बे में सीसीटीवी कैमरा, आग की रोकथाम के लिए और गर्मी का पता लगाने के लिए विईएसडीए यानी वेरी अर्ली स्मोक डिटेक्शन एपरेटस प्रणाली से लैस अग्नि सुरक्षा के लिए अग्निशमन संयंत्र की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी किसान रेलवे किसानों और व्यापारियों को अपनी कृषि उपज बाजारों और दूरदराज के गंतव्य तक कम क्षति के साथ त्वरित सुरक्षा और किफायती तरीके से पहुंचने की सुविधा दी गई है. कुल मिलाकर किसान रेल के माध्यम से अब कृषि से संबंधित सभी तरह के उपज को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा।