आप ने पंजाब में भगवंत मान का चेहरा सीएम के लिए किया फाइनल
04 Jan 2022
540
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय के चुनाव में जीत के बाद अब दुगुने जोश में है। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांउटडाउन शुरू हो गया है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में जिस बात का सबसे ज्यादा इंतजार था वो लगभग खत्म होता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री का चेहरा फाइनल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी भगवंत मान को पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित करने जा रही है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सांसद भगवंत मान को पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने को लेकर पार्टी की सर्वोच्च समिति पीएसी में सहमति बन गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों हुई पीएएसी की बैठक में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर मान के नाम पर मुहर लगाई गई है, लेकिन अब इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पीएसी में मुहर लगने के बाद पार्टी मान के नाम को लेकर आधिकारिक घोषणा करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन इसी बीच आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कोरोना संक्रमित हो गए, जिन्होंने संक्रमण की वजह से स्वयं को आइसोलेट कर दिया है। इस वजह से मान के नाम की घोषणा को लेकर देरी होने की संभावनाएं हैं। बता दें कि कांग्रेस ने अबतक अपने मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल नहीं किया है।