'आश्रय योजना' में हुआ है 1,844 करोड़ रुपए का घोटाला, हो जांच - बीजेपी

 04 Jan 2022  558
संवाददाता/ in24 न्यूज़
आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में सफाई कर्मचारियों के लिए शुरू की गई आश्रय योजना (ashray scheme) समय से पहले भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. भ्रष्टाचार का सत्ताधारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी एक बार फिर से आक्रामक है. बीजेपी नगरसेवक विनोद मिश्रा (vinod mishra) ने आश्रय योजना में 1,844 करोड़ रुपए के घोटाले का गंभीर आरोप लगाते हुए बीएमसी (bjp) और महाविकास आघाड़ी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'आश्रय योजना' में हुए घोटाले को लेकर महानगरपालिका आयुक्त, महापौर और मुख्यमंत्री कार्यालय में लिखित शिकायत देने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई.
 
शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (bhagat singh koshyari)से मुलाकात कर उनके पास मामले में लिखित शिकायत की है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे राज्य सरकार को इस मामले की जांच करने का निर्देश दें. राज्यपाल से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधायक मिहिर कोटे, नगरसेवक विनोद मिश्रा, रीता मकवाना, राजश्री शिरवाडकर, हर्षिता नार्वेकर, शीतल गंभीर, आशा मराठे, महादेव शिवगन और आकाश राजपुरोहित शामिल थे.
 
वहीं राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी नगरसेवक विनोद मिश्रा ने कहा कि भाजपा की मांग है कि मुंबई में सफाईकर्मियों को मुफ्त आवास मिले, इसी विषय को लेकर बीजेपी के शिष्टमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उन्होंने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह निश्चित रूप से सरकार को इस मामले की गहन जांच करने का आदेश देंगे।