आरक्षण को लेकर जितेंद्र आव्हाड का विवादास्पद बयान, कहा- ओबीसी ने नहीं लड़ी लड़ाई

 05 Jan 2022  460

संवाददाता/ in24 न्यूज़  

सावित्रीबाई फुले जयंती के मौके पर मुंबई से सटे ठाणे जिले में ओबीसी एकीकरण समिति की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में महारत हासिल करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में कई नगरसेवक, ठाणे महानगरपालिका (thane municipal corporation) के अधिकारी और महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड (jitendra awahad) मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि ओबीसी (OBC) पर उन्हें अब ज्यादा भरोसा नही रहा. उन्होंने कहा कि जब आरक्षण (reservation) हासिल करने के लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत थी, तब ओबीसी समुदाय के लोग मैदान में नहीं उतरे, जबकि पिछड़ी जाति के लोगों ने सड़कों पर उतर कर अपनी लड़ाई लड़ी और अपने अधिकार को हासिल किया। यही नहीं जितेंद्र अवार्ड ने यह भी कहा की ओबीसी समुदाय को ब्राह्मण समाज की तरह चुप रहने की आदत सी हो गई है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनके पूर्वजों को उस जमाने में मंदिर में भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं थी, इस बात को क्या ओबीसी समुदाय भूल चुका है. महाराष्ट्र के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने ओबीसी समुदाय से आवाहन किया है कि घर में बैठकर उन्हें आरक्षण का अधिकार नहीं मिलेगा। इसलिए उनको आरक्षण के लिए अपने घर से बाहर निकलना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जितेंद्र आव्हाड ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।