कोविड सेंटर की आड़ में हो रही है कमाई - किरीट सोमैया
08 Jan 2022
552
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) में लगातार कोरोना (coronavirus) और ओमीक्रॉन (omicron) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के साथ-साथ बीएमसी (bmc) की तरफ से बार - बार ये दावा किया जा रहा है कि कोरोना से निपटने संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी शासन और प्रशासन की तैयारियों से संतुष्ट नहीं है. इसी कड़ी में भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (kirit somaiya) ने दहिसर स्थित जम्बो कोविड सेन्टर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया, दहिसर के जंबो कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सेंटर की डीन दीपा श्रेयस से बात करके कई चीजों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर किरीट सोमैया के साथ दहिसर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक मनीषा चौधरी और स्थानीय बीजेपी नगरसेवक जगदीश ओझा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे. दहिसर के जंबो कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद किरीट सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य सरकार और बीएमसी पर हमला बोला उन्होंने राज्य सरकार पर लॉकडाउन का डर दिखा कर लोगों के बीच आतंक फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही किरीट सोमैया ने यह भी कहा कि कोविड सेंटर के नाम पर कमाई की जा रही है. यही नहीं, सत्ताधारी पार्टी पर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए सोमैया ने इस बाबत जल्द ही खुलासा करने का दावा किया।