Aap नेता ने बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
11 Jan 2022
618
संवाददाता/ in24 न्यूज़
आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) द्वारा मुंबई (mumbai) में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के नेता धनंजय शिंदे (dhananjay shinde) ने महाराष्ट्र विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर (pravin darekar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई बैंक के चुनाव में दरेकर ने बड़ा भ्रष्टाचार किया है, जिसके पुख्ता सबूत उनके पास मौजूद है. आप नेता धनंजय शिंदे ने कहा कि समय आने पर वो जनता के सामने प्रवीण दरेकर के खिलाफ सभी सबूत पेश सार्वजनिक करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई बैंक के चुनाव में प्रवीण दरेकर ने अपने आप को मजदूर बताया है जबकि विधानसभा विरोधी पक्ष नेता होने की वजह से उनको ढाई लाख रुपए का मानधन मिलता है, तो वो किस हिसाब से मजदूर हुए. ऐसा सवाल आप नेता धनंजय शिंदे ने उठाया है साथ ही धनंजय शिंदे ने कहा कि आने वाले समय में अगर प्रवीण दरेकर को अपात्र घोषित करके उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी