तीन राज्यों में चुनाव लड़ेगी एनसीपी, यूपी में सपा बनाएगी सरकार : शरद पवार
12 Jan 2022
527
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी पार्टी का रुख तय करने के लिए और चुनावों में अलग-अलग राज्यों की संभावनाओं पर बात करने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार ने मुंबई में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावे से कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। पवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे दलों से उनकी यूपी में गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू है। पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे जल्दी ही उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी कि पांच राज्यों में से 3 राज्यों में एनसीपी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गोवा में महाविकास आघाडी के प्रयोग को दोहराने की कोशिशें शुरू हैं. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से बातचीत की जा रही है. एनसीपी और शिवसेना में प्रफुल्ल पटेल और संजय राउत के बीच बातचीत शुरू है। उन्होंने यह भी बताया कि मेघालय में एनसीपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शरद पवार ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं। यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में प्रवेश तो शुरुआत है। अभी और 13 विधायक और बड़े नेता बीजेपी को छोड़ने वाले हैं। पूर्व विधायक सिराज मेंहदी का एनसीपी में प्रवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि दो दिनों में गठबंधन पर वे किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे। इन्हीं दो दिनों में उन्होंने उत्तर प्रदेश और गोवा में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात कही। बता दें कि पवार ने यह भी दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के और 12 विधायक सपा ज्वाइन कर सकते हैं।