पोइसर के बीजेपी नगरसेवक कमलेश यादव ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

 12 Jan 2022  851

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

बीएमसी इलेक्शन (bmc election) के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपने अपने स्तर की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी (bjp) की तरफ से कांदिवली पश्चिम के एकता नगर में अहवाल प्रकाशन (report card) कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अहवाल प्रकाशन यानि रिपोर्ट कार्ड  ... जिसे मनपा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नगरसेवक कमलेश यादव ने जारी किया है. कांदिवली के एकता नगर में आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी नगरसेवक कमलेश यादव के रिपोर्ट कार्ड को प्रकाशित किया गया. इस कार्यक्रम में जहां एक तरफ कमलेश यादव के रिपोर्ट कार्ड को लोगों के सामने सार्वजनिक किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया. इस कार्यकम में बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी (gopal shetty), विधायक योगेश (yogesh sagar)  सागर, उत्तर मुम्बई जिला प्रभारी रघुनाथ कुलकर्णी, उत्तर मुम्बई जिला अध्यक्ष गणेश खनकर, नगरसेवक दीपक तावड़े सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्त्ता और आम नागरिक मौजूद रहे.

इस मौके पर बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कमलेश यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कमलेश यादव जो सोचते हैं वो करते हैं, साथ ही उन्होंने कमलेश यादव के वार्ड को सबसे अच्छा वार्ड बताया, तो वहीं बीजेपी विधायक योगेश सागर ने कहा कि कमलेश यादव द्वारा किये गए कार्य का ही परिणाम है कि कोरोना काल में भी लोगों ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस चुनाव में पोइसर के सभी छह मनपा सीटों पर बीजेपी का ही कब्ज़ा होगा, जबकि अपने कार्यों को लेकर कमलेश यादब ने आने वाले बीएमसी चुनाव में फिर से जीत कर आने का विश्वास जताया।