नागपुर के युवा स्वामी विवेकानंद से लें प्रेरणा : महापौर

 13 Jan 2022  494

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

स्वामी विवेकानंद (swami vivekanand) की जयंती और जीजा माता की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर (nagpur) जिले में  अलग-अलग जगहों पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान नागपुर महानगरपालिका (NMC) की तरफ से अंबाझरी ओवरफ्लो पॉइंट के पास स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष जीजामाता और स्वामी विवेकानंद पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और लोकार्पण किया गया. नागपुर के महापौर दयाशंकर तिवारी के हाथों इस प्रदर्शनी का लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके बाद महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि नागपुर की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा ले सकें, इसलिए स्वामी विवेकानंद के संपूर्ण जीवन चरित्र को दर्शाने वाले म्यूरल यहां पर लगाए गए हैं. प्रत्येक म्यूरल में एक टीवी स्क्रीन और एक हेडफोन मौजूद है, जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन पर अनेक प्रसंगों को देखा और सुना जा सकता है तो वहीं दूसरी तरफ नागपुर के बोथली ग्राम पंचायत में कर्मयोगी फाउंडेशन की ओर से जीजामाता और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरो पर माल्यार्पण किया गया. जिस तरह से स्वामी विवेकानंद ने अपने कालखंड में समाज का उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया और बेसहारा लोगों को सहारा दिया, उसी तरह स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नागपुर जिले के बुजुर्ग महिला और पुरुषों को बुढ़ापे का सहारा के रूप में लाठियां दी गई, ताकि अपने जीवन की डगर पर इसी तरह के चलते रहे और आज की युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक के रुप में काम करते रहे.