कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के कार्यक्रम में जमकर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
13 Jan 2022
543
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) उन राज्यों में सबसे शीर्ष पर है, जहां ओमीक्रॉन (omicron) सहित कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना से बचने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन जो तस्वीरें नांदेड़ (nanded) जिले से सामने आयी है उसमे ऐसा लगता है कि खुद उद्धव के मंत्री ही इन कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. दरअसल महारष्ट्र के नांदेड़ जिले में किसानों के सम्मान में विधान परिषद की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में कांग्रेस (congress) नेता और जिले के पालक मंत्री अशोक राव चव्हाण (ashok chavhan) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. लेकिन जिला परिषद के इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने न तो किसी सोशल डिस्टेंस का पालन किया और न ही अधिकांश लोगों ने मास्क का उपयोग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन तब किया गया, जब राज्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गयी है. इस भीड़ को जमा होने से रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारियों और खुद अशोक चव्हाण की थी, लेकिन इस कार्यक्रम में कोई भी बड़ा अधिकारी नजर नहीं आया और न ही अशोक चव्हाण ने इस विषय पर कुछ बोला। उन्होंने इस दौरान सिर्फ और सिर्फ कार्यक्रम के बारे में ही संवाद किया।