मुंबई : 400 किशोरों को दी गयी वैक्सीन की पहली डोज

 13 Jan 2022  436
संवाददाता/in24 न्यूज़
 
 
देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बूस्टर डोज (booster dose) की शुरुआत की गयी है. इसके पहले पीएम मोदी द्वारा 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीका लगाने की घोषणा की गयी थी. इसी कड़ी में मुंबई के दहिसर पश्चिम वार्ड क्रमांक 1 की शिवसेना नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर (tejasvee ghosalkar) की पहल पर करीब 400 किशोरों को कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की पहली डोज दी गयी. ये किशोर सेंट लुईस और सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ते हैं. इन्हें बसों द्वारा दहिसर के जम्बो कोविड सेंटर ले जाया गया जहां इन्हें वैक्सीन दी गई.
खास बात यह रही कि इन बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए ले जाने और ले आने से लेकर वैक्सीन स्लॉट बुक कराने तक का सारा देखरेख नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर के पति और शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर द्वारा किया गया. इस मौके पर अभिषेक घोसालकर ने कहा कि हमारे वार्ड में स्थित अन्य किसी भी स्कूल के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए यदि बस की जरूरत हो, तो हमसे संपर्क कर सकते हैं. स्कूल के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी।